इतिहास में अब तक सबसे बड़ा बैंक घोटाला



    इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला


 CBI ने अबतक के सबसे बड़े बैंकिंग सेक्टर के घोटाले में शामिल अधिकारियों पर FIR दर्ज की  ये एफआईआर करवाई स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक धोखाधड़ी मामले में ABG Groups के ' शिपयार्ड लिमिटेड और ABG इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम की दो कंपनी है इन पर मामले दर्ज हुए है। इस कंपनी ने पैसो की हेराफेरी करते हुए उन सभी नियमो का उलंघन किया और 28 बैंको को चूना लगाया है । 28 बैंको के संघ को एक बैंक लीड करता है । बैंक संघ को ICICI बैंक लीड कर रहा था । CBI की एफआईआर के अनुसार 22,842 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है ।

शिपयार्ड लिमिटेड के अधिकारी जिन पर CBI ने मामले दर्ज किये है । अध्य्क्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल ,  कार्यकारी निदेशक संथामन मुथुस्वामी ,

और अन्य तीन लोग जो शिपयार्ड लिमिटेड में निदेशक है  अश्वनी कुमार , शुशील कुमार अग्रवाल , रविविमल नेविता , खासकर इन पांच अधिकारियों पर आरोप है की इन लोगो ने पैसों की हेराफेरी का फ्रॉड किया है । 


7 फरवरी को CBI ने एफआईआर रिपोर्ट में अपराध , षड़यंत्र , धोखाधड़ी , के आरोपों के साथ प्रिवेंशन ऑफ कॉर्परोशन एक्ट के अनुसार CBI ने 8 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है आरोप है कि इस कंपनी ने बैंको से जो क्रेडिट लिमिट लिया था उसका दुरुपयोग हुआ बैंको ने जो पैसा दिया था उसे कंपनी के अधिकारियों ने निजी काम मे इस्तेमाल किया , अपनी प्रॉपटी खरीदी , विदेशों मे भेजा गया , सभी नियमों को तोड़कर दिखावे के लिए कुछ ही पैसों को ट्रंसफर किया गया कई बार । 


बैंको के संघ मे कौनसे बैंक ने कितना पैसा  ABG शिपयार्ड  लिमिटेड को दिया था


बैंको के संघ मे सरकारी और निजी बैंक होते है जो एक समहू के रूप मे  कंपनी को लोन देने के लिए सभी बैंक अपने अनुसार पैसे देते है । इसी प्रक्रिया के तहत  शिपयार्ड लिमिटेड को भी लोन दिया गया था । कंपनी को सबसे ज्यादा लोन देने वाले बैंक मे ICICI बैंक ने 7,089 करोड़ , IDBI ने बैंक 3,639 करोड़ , SBI बैंक ने 2,925 करोड़ , बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1,614 करोड़ , PNB बैंक ने 1,244 कुछ प्रमुख बैंक है  इस घोटाले मे LIC के पैसे भी शामिल थे ।

बैंको के संघ ने 22,842 करोड़ रुपये कंपनी को दिये थे उस वक़्त कंपनी ने 8,609 करोड़ सिक्योरिटी दी गई थी ।  दर्ज हुई एफआईआर मे वर्तमान मे SBI ने CBI को बताया की 2015 -2016 मे ABG शिपयार्ड लिमिटेड पैसे वापस नहीं लौटा पा रही थी बैंको को लगा कि उस समय जो दुनियाभर मे संकट था उस करण कंपनी के जहाजों के माल की बिक्री कम होने लगी थी बैंको को लगने लगा कि कंपनी डूब रही है बैंको ने अनुमान लगाया कि शायद इसलिए ABG शिपयार्ड लिमिटेड पैसा नहीं लौटा पा रही है । 

 CBI के पास पहले के बैंक घोटाले के मामले दर्ज है , विजय माल्या ने 9,000 करोड़ , मेहुल चौकसी और नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के 14,000 करोड़ रुपये , ये भी केस भी चल रहे है । 


शिपयार्ड लिमिटेड काफी समय से पैसा नही लौटा पाई इन करणो से 2016 मे बहुत NPA बन चुका था जिसे कंपनी नही दे सकी । 

इतिहास के सबसे बड़े घोटाले की घोषणा 2019 मे कर दी गई थी उस वक़्त बैंको ने मामला दर्ज करवाया था । ये घोटाला साल 2012 से 2017 के बीच हुआ है । 

वर्तमान मे CBI ने इस घोटाले मे कौन कौन से अधिकारी शामिल थे उन 8 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है इन अधिकारियों के घरों पर छापा भी मारा गया है जोकि सूरत , बारूच , मुंबई , लगभग 13 घरों की तलाशी ली गई है । 


 कंपनी मे घोटाले का पता कैसे चला 


इस फ्रॉड के खुलासे के दौरान कंपनी मे फॉरेक्सिक हिसाब किताब की जांच पड़ताल के उद्देश्य से की कंपनी मे क्या सही गलत हो रहा है ये जांच हर साल हर कंपनी में फॉरेक्सिक के जरिये जांच पड़ताल की जाती है इसी कारण से शिपयार्ड लिमिटेड मे भी फॉरेक्सिक जाँच पड़ताल हुई क्योंकि इस कंपनी को करोड़ो का लोन दिया गया था ।

 ये जाँच सफल हुई जो 2017 मे पैसे का ट्रांसफर हो रहा था यहा से घोटाले की महक आने  लगी थी ।

ABG की शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी गुजरात के दहेज और सूरत में इस कंपनी का यार्ड है । 


अंत मे , 

अबतक भारत मे करोड़ो के घोटाले हुए इस घोटाले ने विजय माल्या , मेहुल चौकसी , नीरव मोदी , सबको पीछे छोड़ दिया ,  इस घोटाले को अबतक का सबसे बड़ा घोटाला कहा जा रहा है । 

बैंक जो पैसे बड़ी कंपनियों को लोन के रूप मे देती है वो आम आदमी का होता है ऐसे घोटाले सामने आते तो है पर इसकी भरपाई जनता और सरकार को करनी पड़ती है ।










Comments

Popular posts from this blog

कोरोना के नए बहुरूप ओमिक्रोन देश के लगभग 16 राज्य मे पहुँच गया है कोरोना के मामले दिल्ली,महाराष्ट्र, कर्नाटक, आदि राज्यों मे मामले बढ़ रहे हैं दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सावधान किया हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आयेगी जिसे सतर्कता बरतना ज़रूरी है ।। देश मे फिर से चुनाव रैली का दौर आ गया है नेता तो नेता प्रधानमंत्री भी ये भूल जाते है कि कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है , चुनाव का खास उत्सव तो उत्तर प्रदेश, और उत्तरा खंड मे दिख रहा है खास कर उत्तर प्रदेश इससे ये तो साफ़ नज़र आता हैं कि आम और खास का फ़र्क कितना है ।। प्रधानमंत्री एक समय बनारस मे बड़ी रैलियां करते है और भारी भीड़ देख कर बहुत खुश होते है जनता भी अपना उत्साह दिखाती है , लेकिन प्रधान मंत्री यह नही कहते कि "दो गज की दूरी" मास्क हैं जरूरी" फलाना नुमायदे तो सिर्फ़ मंत्री मंडल के सम्बोधन मे दिखते हैं । बंगाल के चुनाव हुए तो उसमें भी पूरी भाजपा सरकार बंगाल मे रैलियां रॉड शोव करने के लिए कूद पड़ीं, उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव मे भी हज़ारों शिक्षकों की मौत हुई , हमने देखा गंगा मे बहती लाश, आम जनता की स्वास्थ्य की कमी से मौत , ऑक्सीजन की कमी, उन दिनों एक लाइन चली, जिंदा आदमी लाख मरा तो ख़ाक का , हम से कोई नही भुला है वो डरावना मंजर ओर सरकार के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नही है की ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई फिर वो सभी तस्वीरें समाचार मे सब बनाया हुआ झूट हैं ?देश मे दो साल से शिक्षा के संस्थान, कॉलेज, स्कूल, बंद है कई सरकारी परीक्षायें कोरोना के नाम से हो नही रही या स्थगित कर दी गई , लेकिन चुनाव होंगे जोर शोर से दम खम से रैलियां हो रही है चुनाव जरूरी है देश के उज्वल भविष्य से ज्यादा स्कूलों , सरकारी दफ्तरों मे नियमों के सख्त नियम है लेक़िन चुनावों मे क्यो नही सिर्फ इसिलए की उसे संबोधन देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री करेंगे ,कोरोना बढ़ने से कारण पूर्णबन्दी, नाईट कर्फ़्यू, जैसी कई पांबन्दी लगती है लेक़िन इससे तकलीफ़ आम जनता को होती हैं उनका रोज़गार, रोटी तक के लिए वो मोहताज़ होते है वो मज़दूर जो वोट इसी सरकार को देता है लेक़िन पता उसे क्या उम्मीद होती होंगी । हाल मे आये इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश मे प्रधानमंत्री और चुनाव अयोग से आग्रह किया हैं " टाले जाए उत्तर प्रदेश चुनाव दो माह के लिए , रैलियों पर लगे रोक , हाई कोर्ट को प्रधानमंत्री और चुनाव अयोग से आग्रह हैं " लेकिन चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह होता जब मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र जब सरकार के बैठक मे शामिल हो जाते है तो निष्पक्षता पर संदेह होना संभव है जबकि सरकार और चुनाव आयोग के बीच संवाद का संपर्क होता है तो वह लिखित होता है , लेकिन क्या प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग कोरोना के नए वेरियंट की ओमिक्रोन की बढ़ने की क्षमता को समझ कर जनता के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का परामर्श अमल मे लाएगी ।।

स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती

अधर्म संसद