स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती
आज 26 फरवरी 2022 स्वामी दयानंद सरस्वती कि जयंती है इनका जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकार में हुआ , इनका मूल नाम मूलशंकर तिवारी था , स्वामी जी आर्य समाज के संस्थापक है इन्होंने आर्य समाज की स्थापना 10 अप्रैल 1875 को की । स्वामी जी सती प्रथा , बाल विवाह , बाली प्रथा जन्म पर आधारित जाति व्यवस्था , कुरीतियों , छूआछूत पाखण्ड आडम्बरों के विरुद्ध थे इनका मानना था वैदिक शास्त्रों में इन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है इन प्रथाओं का खंडन किया । स्वामी जी ने माना स्त्री का स्थान पुरुष के समान और वेदों के अध्ययन का अधिकार पुरुषों के समान है । स्त्री शिक्षा का सर्मथन , इनका उद्देश्य वैदिक धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना , प्रचीन वेद शास्त्रों के साथ आधुनिक ज्ञान विज्ञान का महत्व और सभी को सामान शिक्षा प्राप्त हो न की समाज में एक खास वर्ग को । स्वामी जी सम्पूर्ण जीवन महान समाज सुधारक रहे . स्वामी जी का देहांत 30 october 1883 अजमेर में हुआ ।